अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो पर

भोजपुरी फिल्म गुंडा से सुर्खियों में आये राइजिंग स्टार विनोद यादव की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से चल रहा है। फिल्म की एडिटिंग आईफोकस स्टूडियो में पूरी हो गई है। जल्द ही फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर आउट किया जाएगा। फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर लखनऊ के पास नीमशरण में हुआ है। यह फ़िल्म बल और बलिदान की खूबसूरत एक जर्नी है, जो बेहद मनोरंजक होने वाली है।

ये कहना है खुद अभिनेता विनोद यादव का। वे कहते हैं कि फिल्म बेहद खास है और मेरी भूमिका भी जबर्दस्त है। हम सभी ने इस फिल्म की शूटिंग में जी जान लगा कर की है। क्योंकि यूपी में इतनी ठंड थी कि पूछिये मत। लेकिन हमने अपने काम से समझौता नहीं किया और सभी ने अपना बेस्ट दिया। तब जाकर हम एक बेहतरीन फिल्म लेकर आये हैं। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीव्र गति से चालू है। जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देंगी तो दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जायेगे। जल्द ही इसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर की रिलीज की तारीख की घोषणा की जाएगी। बस दुआ करिये की कोविड की महामारी जल्दी खत्म हो जाए।

आपको बता दें कि अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ‘बल और बलिदान’ का निर्देशन अवॉर्ड विनर निर्देशक आनंद डी गहतराज कर रहे हैं, वही फिल्म की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। फिल्म में म्यूजिक एस कुमार, प्रसार प्रचार आरआरजे मीडिया, डीओपी नरेंद्र पटेल, डांस मास्टर ज्ञान सिंह, आर्ट डायरेक्टर राजेंद्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद, प्रोडक्शन असिस्टेंट अमरजीत दास है। फिल्म में अभिनेता विनोद यादव, सुदीक्षा झा, अनूप अरोरा, सोनू पांडे, सुधा झा, विद्या सिंह, बृजेश त्रिपाठी, माही निशा, अजय यादव, रवि शेखर, प्रकाश जैस सहित कई कलाकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *