सड़क किनारे खड़ी बालू लदे ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई अगले माह

पटना। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्य के प्रमुख सड़कों पर खड़ी बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अप्रैल माह में कार्रवाई तय है। सदस्य प्रो. संजय कुमार द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में मंत्री श्री नवीन ने कहा कि राजधानी पटना हो या सूबे के किसी भी नेशनल हाइवे तथा मुख्य सड़कों के किनारे बालू लदे ट्रक अगर खड़ी मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

इसके लिए सभी जिलों के जिला प्रशासन के साथ बैठक कर इसपर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ही सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जा सकेगी। विधान परिषद में अन्य सदस्यों ने भी कहा कि सभी सड़कों के किनारे बालू लदे ट्रक के खड़ा होने के कारण यातायात व्यवस्था में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related posts

Leave a Comment