अतिक्रमणकारियों के ख़िलाग होगी कार्रवाई

पटना।  समाहर्त्ता सह अध्यक्ष प्रबंध समिति मत्स्य पालक विकास अभिकरण पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिले के जलकर व  तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए (दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज एवं बाढ़ अनुमंडलों में) अनुमंडलवार टीम का गठन किया है। संबंधित अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता की अध्यक्षता में गठित टीम की संरचना की गई है। टीम में संबंधित अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अनुमंडलान्तर्गत सभी अंचलाधिकारी / सभी राजस्व अधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह -मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, पटना द्वारा नामित पदाधिकारी  तथा अनुमंडलान्तर्गत संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन को शामिल किया गया है।
पटना सदर अंचलान्तर्गत जलकर एवं तालाबों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने के संदर्भ में भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर / पटना सिटी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी  सह  मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में दो टीम (ए+बी)का गठन किया गया है। टीम ए में भूमि सुधार उप समाहर्ता पटना सदर, अंचलाधिकारी पटना सदर, ब्रज किशोर सिंह मत्स्य विकास पदाधिकारी, संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय पटना सदर, चन्दन भट्ट अंचल अमीन पटना सदर शामिल है। टीम बी में भूमि सुधार उप समाहर्ता पटना सिटी, जय प्रकाश सिंह मत्स्य विकास पदाधिकारी पटना,
नितेश कुमार राजस्व अधिकारी पटना सदर,संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय पटना सदर, मुकेश कुमार व परवेज आलम अमीन शामिल है।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी से प्राप्त सूची को संलग्न करते हुए निदेश दिया गया है कि संबंधित अंचलाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमित जलकर, तालाबों के संदर्भ में विधिवत अतिक्रमणवाद प्रारंभ कर संबंधित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे एवं अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात् संबंधित थाने के स्टेशन डायरी में इसकी प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे। अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को यह भी निदेशित किया गया है कि यदि उक्त तालाबों पर दुबारा अतिक्रमण होता है तो संबंधित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे। आदतन अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment