पटना। 22 मई को सुबह 9.53 बजे से लेकर 23 मई की संध्या 5 बजकर 30 मिनट तक बड़हिया स्टेशन पर रेल संघर्ष समिति बड़हिया के लगभग 15 सौ लोगों की भीड़ द्वारा रेल परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया था। जिससे 67 मेल व एक्सप्रेस गाङियाँ परिवर्तित मार्ग से चलाई गयीं एवं 2 मेल एक्सप्रेस गाङियों का आंशिक समापन 52 मेल एक्सप्रेस एवं 18 पैसेन्जर गाङियाँ रद्द की गयीं।
इस संबंध में 23 मई को जिला प्रशासन की ओर से जिला दण्डाधिकारी लखीसराय, पुलिस अधीक्षक लखीसराय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लखीसराय एवं अनुमंडल पदाधिकारी लखीसराय एवं रेलवे प्रशासन के, दानापुर सीनियर डीसीएम,ं सीनियर कमांडेण्ट आरपीएफ दानापुर की उपस्थित में रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को स्टेशन परिसर में बुलाकर डीआरएम दानापुर के साथ विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वार्ता कराई गई।
इस विडियो कान्फ्रेसिंग की वार्ता के क्रम में रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि कोविड पूर्व अवधि के दौरान बङ़हिया स्टेशन पर बंद किये गये ट्रेनों के ठहराव में से बच रहे सभी सात ट्रेनों के ठहराव को पूर्ववत बहाल किया जाय। डीआरएम दानापुर के द्वारा 18621 व 22 हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव की व्यवस्था उच्चस्तरीय वार्ता के आलोक में 15 दिनों के अन्दर कराने की बात कही गई। शेष 6 ट्रेनों का ठहराव बहाल करने के संबंध में डीआरएम दानापुर द्वारा 60 दिनों के अंदर रेलवे के सक्षम प्राधिकार रेलवे बोर्ड से रिव्यू कराकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।