सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के खिलाफ हो कार्रवाई

पटना। पटना सदर प्रखंड में पदस्थापित सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मीना कुमारी के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण कई पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। पटना नगर निगम के पूर्व उप महापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पू , पूर्व उप महापौर मीरा देवी, पार्षद शोभा देवी, तरुणा राय, गीता देवी, जीत कुमार सहित अन्य पार्षदों ने कहा कि मीना कुमारी ने जन्म मृत्यु का आदेश निकालने में रिश्वतखोरी के पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए है। उसके द्वारा अभिभावकों के साथ किए गए दुव्र्यवहार एवं अनावश्यक कागजात मांगकर उन्हें दलालों तक भेजकर आर्थिक दोहन की लिखित शिकायत, विभाग के प्रधान सचिव से की गयी है। मगर अभी तक जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। पार्षदों ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुयी तो पार्षद संघर्ष मोर्चा आंदोलन करेगी और इस पूरे मामले को शीघ्र आर्थिक अनुसंधान विभाग तथा मंत्रिमंडलीय निगरानी में ले जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment