निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि लेने पर कैटरिंग स्टॉल के विरूद्ध कार्रवाई

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा एक विशेष अभियान के तहत ट्रेन के पैंट्रीकार एवं अन्य कैटरिंग यूनिट में गैर मान्यता प्राप्त पैकेज्ड पेयजल और खान पान से जुड़ी अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के फ लस्वरूप 19 सितंबर से 23 सितंबर तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया। 19 सितंबर को हाजीपुर में औचक निरीक्षण के दौरान स्टॉल पर एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री पाने पर स्टॉल संचालक पर 5900 रूपए का दंड लगाया गया । 20 सितंबर को मुजफ्फ रपुर में निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर कॉफ ी बिक्री का मामला पकड़ मे आया जिसके बाद स्टॉल संचालक पर 5900 रूपए का दंड लगाया गया। अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह के मामले सामने आए जिसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गया।

औचक जांच में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, बरौनी आदि स्टेशनों पर पेय एवं खाद्य सामग्रियों पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि वसूलने वाले स्टॉल पर नियमानुसार कार्रवाई की गई । इसी तरह 14617 बनमंखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 12368 आनंद विहार टर्मिनस भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, 14650 अमृसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में जांच की गई । जांच के दौरान गैर मान्यता प्राप्त पानी का बोतल बेचने, अवैध वेंडिंग आदि के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गयी। पूर्व मध्य रेल का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment