गुप्ता धाम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर रविवार की देर शाम पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। आनन-फानन में कुछ घायलों को चेनारी के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं, एक दर्जन से अधिक लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया गया, जिसमें चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया गया।
कैमूर जिले के भगवानपुर निवासी राम कुमार चौबे ने बताया कि 30-35 की संख्या में पुरुष, महिला व बच्चे ट्रैक्टर पर सवार होकर गुप्ता धाम दर्शन पूजन को निकले थे। पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। चीख पुकार सुनकर अन्य दर्शनार्थियों ने आनन-फानन में अन्य श्रद्धालुओं की मदद से दूसरे ट्रैक्टर पर सभी घायलों को बैठाकर चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
रोहतास से उपेन्द्र कुमार की रिपोर्ट