मई में अब तक टिकट जांच से करीब 20 करोड़ की वसूली

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट व उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। मई 2022 में अब तक बिना टिकट यात्रा बिना उचित प्राधिकार के कुल 3 लाख  30 हजार 992 मामले सामने आए जिससे जुर्माने के रूप में 19 करोड़ 90 लाख से अधिक  राशि प्राप्त हुई जो पिछले माह अप्रैल 2022 के समान अवधि की तुलना में बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले मामले एवं दंडस्वरूप प्राप्त होने वाला राजस्व में क्रमश: 37.04 प्रतिशत एवं 34.31 प्रतिशत अधिक है।

इस दौरान दानापुर मंडल में 87 हजार 898 लोगों को बिना टिकट उचित प्राधिकार के पकड़ा गया जिनसे दंडस्वरूप लगभग 5 करो 50 लाख रूपए प्राप्त हुआ। पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट चेकिंग एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment