आप भी बनना चाहते हैं पत्रकार, तो पढ़ें और देखें इस खबर को

पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण, लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुँचाना, सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुतीकरण आदि सम्मिलित हैं।

आज के युग में पत्रकारिता के भी अनेक माध्यम हो गये हैं, जैसे – अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब-पत्रकारिता आदि। बदलते वक्त के साथ बाजारवाद और पत्रकारिता के अंतर्संबंधों ने पत्रकारिता की विषय-वस्तु तथा प्रस्तुति शैली में व्यापक परिवर्तन किए।

आप भी चाहें तो पत्रकारिता में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। देश के जाने माने संस्थान ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (GIIT) ने “अजेय भारत” न्यूज़ चैनल और “बिहार पत्रिका” न्यूज़ पोर्टल के साथ संयुक्त रूप से बिहार और झारखण्ड में छात्रों को पत्रकारिता के लिए क्रेश कोर्स की शुरुआत की है। इसके लिए इन मीडिया हाउस ने संस्थानों के प्रशिक्षण के लिए बेहतरीन और नामी पत्रकारों की टीम तैयार की है जो छात्रों को व्यावहारिक तौर पर बेहतरीन पत्रकार बनायेगी।

यदि आप भी बनना चाहते हैं पत्रकार, तो आज हीं अपने नजदीकी ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में नामांकन करायें।

यहाँ आपको बेहतरीन प्रशिक्षकों और पत्रकारों से मीडिया की ट्रेनिंग दी जायेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए GIIT के मुख्य कार्यालय पहला तल्ला, पारिजात काम्प्लेक्स, पंजाब एवं सिंध बैंक के सामने, डाकबंगला चौक, पटना या GIIT के बिहार और झारखण्ड के किसी भी नजदीकी केंद्र पर के अलावे “अजेय भारत” न्यूज़ चैनल या “बिहार पत्रिका” न्यूज़ पोर्टल से संपर्क किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए आप मोबाइल नंबर 9304043330 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment