हेमन्दु कमल की रिपोर्ट
नई दिल्ली। जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारकाधीश धाम इस्कोन टेम्पल द्वारका में तीन दिवसीय महाउत्सव शुरू हो चुका है।यह कल 22 अगस्त से शुरू हो चुका है और कल 24 अगस्त तक चलेगा।
तरह तरह की प्रतियोगिता के साथ इसकी भव्य सजावट का लुत्फ उठा सकते हैं आप।फैंसी ड्रेस और अम्ब्रेला पेंटिंग प्रतियोगिता का बच्चे भरपूर मजा ले रहे हैं।
आप भी मक्खन मंथन प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर बाल कृष्ण के लिए भोजन तैयार कर सकते हैं।
छत्र की सजावट ऐसी की गई है कि लगता है भगवान श्री कृष्ण ने साक्षात ही गोवर्धन पर्वत उठा रखा हो।
इस जन्माष्टमी की एक विशेष बात यह है कि आप कागज की एक नाव के माध्यम से अपनी प्रार्थना यहाँ लिखकर कृष्ण जी तक पहुंचा सकते हैं।
और यदि आप मानसून के सुस्वादु व्यंजन का भी स्वाद लेना चाहें तो आपके लिए यहाँ गोविंदा रेस्टोरेंट पूरी तरह से तैयार है।
यहाँ पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 13 है। बस स्टैंड भी है MRV स्कूल द्वारका 13 जहाँ से बस संख्या 764 , 727 , 850 गुजरती है। अपनी सवारी से आनेवालों के लिए पार्किंग की बहुत अच्छी व्यवस्था है।
जय जय श्रीकृष्ण !