आजीविका के असंख्य अवसर प्रदान करता लिट्रा वैली स्कूल में आयोजित करियर मेला

आजीविका के असंख्य अवसर प्रदान करता लिट्रा वैली स्कूल में आयोजित करियर मेला

आज पटना राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल के भव्य प्रेक्षागृह में ब्लूस्काई एडुकेशन तथा लिट्रा वैली स्कूल के सम्मिलित प्रयास से ग्लोबन एडुकेशन करियर मेला-2019 का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्लोबल एडुकेशन की एम0 डी0 श्रीमती महाश्वेता बनर्जी भी उपस्थित थीं ।

इस मेले में विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया । इनमें प्रमुख रहे कनाडा के कई विख्यात विश्वविद्यालय जैसे वाटरलू विश्वविद्यालय, विलफ्रिड लाॅरियर विश्वविद्यालय, ट्रेंट मेमोरियल विश्वविद्यालय इत्यादि । अमेरीका के ट्राॅय, कोलोरैडो, पोटोमैक जैसे कई विश्वविद्यालय, इग्लैंड के नाॅटींघम ट्रेंट, लीडस बैकेट विश्वविद्यालय,दुबई की मनीपाल तथा एमीटी युनीवर्सिटी ।

सिंगापुर की एस0 पी0 जैन तथा जेम्स कुक विश्वविद्यालय जैसे और भी कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने इस करियर मेले की शोभा बढ़ाई । जिन छात्रों का एकमात्र सपना विदेश जाकर पढ़ना तथा वहीं अपनी आजीविका तालाश करना है, उनके लिए यह करियर मेला किसी वरदान से कम नही रहा । इस उपबोधन सत्र में न सिर्फ प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों ने विदेश में पढ़ने के उचित अवसर प्रदान किए अपितु सही आजीविका का चयन करने हेतु भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया ।

इस करियर मेले में प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखित लेने हेतु आॅन स्पाॅट आवेदन पत्र देने की सुविधा भी प्रदान की गई । प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक प्रेक्षागृह में जिज्ञासु छात्रों तथा अभिभावकों का ताँता लगा रहा । विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों तथा अभिभावकों के विदेश में पढ़ने से संबंधित हर दुविधा का बहुत कुशलता से निवारण किया ।यहाँ से निकलकर अभिभावकगण काफी निश्चिंत तथा संतुष्ट नजर आए । इस ग्लोबल करियर मेले में छात्रों में अपने भविष्य को लेकर एक नया आत्मविश्वास जागृत किया तथा विदेश जाकर पढ़ने जैसे कठिन मुद्दे को सर्वसुलभ तथा सरल बना दिया । एक छत के नीचे इतने सारे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों का जमावड़ा अद्भुत तथा सराहनीय रहा । लिट्रा वैली स्कूल के प्रांगण में यह प्रयास काबिले तारीफ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *