आज मिलिए विदेशी छात्रों का देशी गुरु श्रवण कुमार से

भारत विश्व गुरु रहा है इतिहास साक्षी है कि नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय मैं पूरी दुनिया से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते थे उसी परंपरा को आज भी नई दिशा देने में लगे हैं बिहार की राजधानी पटना के युवा गुरु श्रवण कुमार।

पटना में ब्रिट अमेरिकन संस्थान के निदेशक श्रवण कुमार की पहचान एक शिक्षक के रूप में पूरे बिहार ही नहीं पूरे भारत ही नहीं विदेशों तक में फैल चुकी है।

8 भाषाओं के जानकार श्रवण से पटना में कई देशों के छात्र-छात्राएं भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं मूल रूप से बिहार के बाढ़ जिले के रहने वाले श्रवण कुमार का बचपन का आभाव के बीच अविरल रहने वाली एक मजबूत स्तंभ की कहानी है अपने दम पर सफलता का मुकाम को प्राप्त करने वाले श्रवण आज बिहार के हजारों युवाओं के लिए स्वावलंबन के आधार स्तंभ व मिसाल बने हुए हैं.

बातचीत के क्रम में श्रवण कुमार ने बताया कि अपनी असमर्थता का रोना रोते हुए कब तक निराश रहा जाए उस से बेहतर है कि खुद अपना मुकाम से बनाया जाए इनके हौसले की कहानी शुरू होती है.

वर्ष 1998 से जब इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की, इनके पिता जी प्राईवेट नौकरी कर बड़े परिवार का पालन पोषण करते थे,आमदनी इतनी कम की बेटे को पढ़ने के लिए शहर भी नहीं भेज सकते थे।

पटना में अपने रिश्तेदारों के यहां रह इन्होने इंटर की परीक्षा पास की। मेडिकल में जाना चाहते थे अंग्रेजी कमजोर थी ट्यूशन पढ़ा कर संघर्ष करते रहे आज बिहार में अंग्रेजी ही नहीं आठ विदेशी भाषाओं के सबसे बड़े जानकार हैं।

चीन जापान फ्रांस जर्मनी अफ्रीका के देशों से छात्र इनके पास आकर भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।दहेज को दरकिनार कर प्रेम विवाह करने वाले श्रवण को बिहारी होने का गौरव है।

गरीब छात्रों के लिए इनके दरवाजे सदैव खुले रहते हैं। पटना के कंकड़ बाग कालोनी मोड़ के पास अवस्थित इनका ब्रिट अमेरिकन संस्थान बिहार का श्रेष्ठ संस्थान में शामिल हैं। रूस जर्मनी चीन कोरिया थाईलैंड श्रीलंका मलेशिया फ्रांस रूस के छात्र दिल से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment