आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल स्थगित, सरकार द्वारा मांगें अनसुनी करने के विरोध में आंगनबाड़ी कर्मियों में असंतोष

खोदावंदपुर/बेगूसराय:- विगत सात सितंबर से आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया है. सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं किये जाने के कारण इन कर्मियों में काफी असंतोष देखा जा रहा है. खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गयी.जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बबीता देवी ने की.इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा हड़ताल स्थगित किये जाने की जानकारी दी गयी.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता अवधेश कुमार ने राज्य की नीतीश सराकर पर राज्य में आंगनबाड़ी कर्मियों से सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाया है.आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव पूर्ण रवैये को लेकर माले नेता श्री कुमार ने बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने आंगनबाडी कर्मियों की मांगें को उचित ठहराते हुए उसे पूरा करने की मांग सरकार से की है. खोदावंदपुर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष बबीता देवी ने गत बारह दिनों के हड़ताल अवधि में आंगनबाड़ी कर्मियों की एकजुटता के लिए सभी सेविका सहायिका को साधुवाद दिया.

आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को अनदेखी करने के विरोध में इन कर्मियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को मजा चखाने का संकल्प लिया.पिछले दिनों संघ की बैठक से लौट रही पटना के फुलपरास प्रखंड की सेविका प्रमिला भारती की सड़क दुर्घटना में असामयिक हुई मौत पर दुख व्यक्त की गयी. तथा मृतका सेविका के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

कार्यक्रम को रामकुमार महतो, सेविका नीलम देवी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया. मौके पर संजय कुमार, अरुण कुमार महतो, रामानंद दास समेत अन्य अभिभावकगण मौजूद थे.

 अभिषेक सिन्हा  की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *