बेगूसराय जिले में कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक राधेश्याम कुमार के द्वारा आगामी 30 जून 2020 को सीएससी बिहार दिवस के रूप में मनाने हेतु कोरोना संक्रमण को देखते हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मदद से प्रखंड क्षेत्र के सीएससी संचालको के साथ चर्चा की।
जिसमे यह निर्णय लिया गया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने सीएससी सेंटर पर ही आगामी 30 जून को सोसल डिस्टेंस यानी’दो गज की दूरी जीवन जीने के लिए है जरूरी’का ख्याल रखते हुए। ग्रामीणों को सीएससी में उपलब्ध सर्विसेस जैसे किसान सम्मान निधि,किसान रजिस्ट्रेशन, टेली मेडिसिन, टेली लॉ,डिजीपे के माध्यम से किसी भी बैंक से पैसा निकासी,किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से कृषि संबंधित ऑनलाइन सलाह,मोटर इंस्योरेंस,बिजली बिल ,छात्र छात्राओं को सीएससी ओलंपियाड में रजिस्ट्रेशन सहित सभी सुविधाओं को ग्रामीणों को मुहैया कराने को कहा। तथा सीएससी बिहार दिवस लिखकर सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डिजिटल इंडिया के सिपाही को इस बार डिजिटली तरीके से कार्यक़म को सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया। वही सीएससी संचालक ऋषभ कुमार ने कहा कि अब प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र जाने की जरूरत नहीं है वो अपने निकटतम सीएससी सेंटर से वहा के वैज्ञानिकों से ऑनलाइन बात कर के सलाह ले सकते है, तथा ग्रामीणों को दूसरे जगह भटकने की जरूरत नहीं है उनके बहुत सारे समस्या का समाधान सीएससी सेंटर से ही जाएगा। सीएससी प्रखंड क्षेत्र के जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस मौके पर सीएससी संचालक ऋषभ कुमार, सुनील कुमार, रंजीत रंजन, पंकज कुमार,अभिषेक कुमार,गणेश कुमार ,राज कुमार मौजूद थे।