2020 में पार्टियों की जान बनेगा जैकी भगनानी का नया गाना ‘आ जाना’

सिंगर-एक्टर का हुक स्टेप पहले से ही डांस फ्लोर पर लगा रहा है आग

‘आ जाना’ के म्यूजिक वीडियो के आज रिलीज होने के साथ ही जजस्ट म्यूजिक के संस्थापक जैकी भगनानी ने इस बात को फिर से साबित किया है कि वे संगीत को लेकर कितने गजब की समझ रखते हैं। गाने के मीठे बोल और कुछ कमाल के डांस स्टेप्स की बदौलत यह वीडियो संगीत प्रेमियों को थिरकने को मजबूर कर देता है। गाने को दर्शन रावल ने अपने सुरों से सजाया है जबकि इसको जैकी भगनानी पर फिल्माया गया है। दर्शन रावल की आवाज़ और जैकी के हाल ही में फेमस हुए हुक स्टेप की जुगलबंदी इस नंबर को आने वाले हफ्तों में पार्टियों की जान बना देंगे।

इस बारे में बताते हुए जैकी कहते हैं “दर्शन, लिजो और डीजे चेतस एक साथ एक ड्रीम टीम हैं। गाना बिल्कुल वैसे ही बन पड़ा है जैसा हमने सोचा था। हम चारों के बीच की आपसी समझ ने गाने को न सिर्फ म्यूजिक फ्रंट पर बल्कि विजुअल फ्रंट पर भी कमाल का बना दिया है। आ जाना पार्टियों की जान बनने वाला है। “

डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज द्वारा लिखे गए गाने ‘आ जाना’ को दर्शन रावल और प्रकृति कक्कड़ ने अपने सुरों से सजाया है। और जजस्ट म्यूजिक इसके प्रोड्यूसर हैं। जैकी और सारा अभिनीत इस वीडियो को लंदन के खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है। गाने के धुन आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी। आ जना निश्चित तौर पर एक चार्टबस्टर है।

लेबल की पिछली चर्चित रिलीज़ डिम डिम लाइट, चूड़ियाँ, तकदा रवा और प्रादा के साथ जजस्ट म्यूजिक ने खुद को सबसे कामयाब म्यूजिक लेबल रूप में स्थापित किया है। तकदा रवा में विशाल मिश्रा, प्रादा में आलिया भट्ट और चूड़ियाँ  में जैकी भगनानी के साथ इंटरनेशनल डांसिंग सेंसेशन डिट्टो नजर आ चुके हैं। इन म्यूजिक वीडियोज को खूब पसंद किया गया है। रोमांटिक ट्यून डिम डिम लाइट में एक्टर सूरज पंचोली और ब्राज़ीलियाई एक्टर-मॉडल लारिसा बोन्सी दिखे थे। उनकी सबसे हालिया रिलीज़ ‘बाहों में’ ’में दूरबीन बॉयज़ शानदार पेपी नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *