पुल में टकराने से एक युवक की मौत, दो हुए गंभीर रूप से घायल।

मधुबनी जिले के बिस्फी में अपाची वाइक से नूरचक से बिस्फी जा रहे एक वाइक पुल से टकरा गयी। इस घटना में एक युवक मो० शाकिव की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल मो० आफताब और मो अरमान को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है। 20 वर्षीय मृतक मो० शाकिव बेनीपट्टी के सहरैल गांव रहने वाला था, जबकि घायल मो आफताब व मो० अरमान नूरचक गांव का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मो० शाकिव नूरचक अपने मामा सुल्तान आजम के यहां आया था। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ अपाची बाइक से बिस्फी की ओर जा रहा था। अचानक से बिस्फी थाने के पास आंधी-तूफान और वारिश के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण बाइक पुल की रेलिंग से जा टकरायी। घटना के बाद तीनों को बिस्फी पुलिस के द्वारा पीएचसी बिस्फी लाया गया, जहां डाक्टरों ने मो शाकिव को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायल युवक का इलाज़ चल रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *