समाहरणालय भवन के नए परिसर का निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजने के पूर्व एक बैठक

मधुबनी: सोमवार को समाहरणालय के समाकक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी/बुद्धिजीवी/पत्रकारगण एवम् कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक  जिला पदाधिकारी  द्वारा मधुबनी  समाहरणालय भवन को नय परिसर में निर्माण हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजने के बिन्दु पर बिचार-विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगो को बताया  कि मधुबनी समाहरणालय का भवन बहुत ही पुराना एवं जर्जर है ,इससे संबद्ध  अधिकांश विभागों का कार्यालय विभिन्न स्थानों पर भाड़े के भवन में संचालित होते है।जिससे न केवल आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है अपितु राजस्व का भी नुक़सान एवम् प्रशासनिक नियंत्रण का भी अभाव रहता है।वर्तमान समाहरणालय परिसर में वाहन पड़ाव, सभागार, महिला/पुरुष शौचालय , पेयजल आपूर्ति व्यवस्था जैसी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है।साथ ही सड़क की चौड़ाई अत्यल्प होने एवम् मुख्य बाजार से सटे होने के कारण समाहरणालय के बाहर हमेशा जाम लगा रहता है।अत इसके  स्थान पर नए भवन के निर्माण हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, मधुबनी के परिसर स्थित भूमि में नए भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि  उक्त नए समाहरणालय, भवन में जिला के सभी विभागों को एक ही परिसर में समावेश हो जाएगा इससे शहर में जाम की समस्या से शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी/बुद्धिजीवी से एक सप्ताह के अंदर अपना-अपना मंतव्य /सुझाव देने का अनुरोध जिला पदाधिकारी ने की।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment