राष्ट्रीय परिवर्तन के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली महत्वपूर्ण: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय परिवर्तन के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को माईगॉव इंडिया के एक ट्वीट को साझा करते हुए कहा, “पिछले सात वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की एक झलक पेश करने वाला एक अच्छा सूत्र है।”

शिक्षा प्रणाली विकसित करने के लिए कई परिवर्तनकारी कदम

इससे पहले, माईगॉव इंडिया ने एक ट्वीट कर कहा था, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बच्चों और युवाओं के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली विकसित करने के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं।”

2020 में 90 प्रतिशत स्कूलों में हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध

ट्वीट में 2013 से 2020 के आंकड़ों की तुलना करते हुए कहा कि 2020 में 90 प्रतिशत स्कूलों में हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध हो गई है, जबकि 2013 में महज 36 प्रतिशत स्कूलों में ही यह सुविधा थी।

लड़कियों के लिए स्कूलों में शौचालय की सुविधा 97 प्रतिशत

लड़कियों के लिए स्कूलों में शौचालय की सुविधा 89 प्रतिशत से बढ़कर 97 प्रतिशत हो गयी है। एक साल में स्कूलों में मेडिकल चेकअप की सुविधा 2013 के 61 प्रतिशत से बढ़कर 2020 में 82 प्रतिशत हो गयी है।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment