बिहार में 18 सितंबर को होगा नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन

नवादा को फिल्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जिले के लाल राहुल वर्मा लगातार कोशिशों में जुटे है। नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद अब तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर इस बार अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव में 81 देशों से कुल 89 भाषाओं में कुल 2900 फिल्में आई हैं जिसको अलग अलग सोशल कैटेगरी में रखा गया है। वहीं निर्णायक मंडल में तकरीबन 9 देशों के बड़े बड़े कलाकार शामिल हैं। फेस्टिवल का आयोजन 18 सितंबर को नवादा की धरती पर किया जाएगा। जहां देश विदेश के कई कलाकार जुटेंगे।

फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुस्ताक खान जिन्होंने 350 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों मे काम कर चुके हैं, अखिलेंद्र मिश्र, एहसान खुरैशी, सत्याकम आनंद, अनिल दुबे ( टी वी एंड फिल्म डारेक्टर), डॉ विमलेंदु सिंह फिल्म क्रिटिक सहित कई नामी गिरामी हस्ती शामिल होंगे। वहीं फेस्टिवल के स्पॉन्सर प्रगति फाउंडेशन के मोहम्मद कामरान हैं और को स्पॉन्सर नेट गैलेक्सी इंस्टीच्यूट, दून पब्लिक स्कूल, ऑरिफार्मिंग, फिंगर प्रींट न्यूज और कोशिश फाउंडेशन हैं।

इस फिल्म महोत्सव के निदेशक और आयोजक राहुल वर्मा ने बताया कि नवादा की धरती पर इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन करना बहुत गर्व की बात है। नवादा का नाम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इस में फेस्टिवल की सराहना हुई है। नवादा की धरती पर ऐसा पहली बार होगा जब इतने बड़े पैमाने पर इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें विदेशी मेहमान भी जुटेंगे।

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम सत्याकम आनंद ने भी राहुल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ये प्रयास फिल्म के क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ाएगा।

Related posts

Leave a Comment