भाजपा के कार्यकर्त्ता की मौत के जिम्मेवार मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री पर हत्या मुकदमा दर्ज हो- विजय कुमार सिन्हा

अपराध, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता को छुपाने के लिये सरकार ने करायी लाठी चार्ज,

10 लाख युवाओं को नौकरी और शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा की माँग की लड़ाई जारी रहेगी,

चार्जशीटेड तेजस्वी का इस्तीफा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं

पटना, 13 जुलाई 2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने माँग की है कि भाजपा के कार्यकर्त्ता की मौत के जिम्मेवार मुख्यमंत्री उपमुंख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। मारे गये भाजपा जिला महामंत्री विजय सिंह के परिजनों को 1 करोड़ रुपया का सरकार मुआवजा दें।

श्री सिन्हा ने गाँधी मैदान से शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की निन्दा करते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री के इशारे पर यह कार्रवाई की गयी है।चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को इस्तीफा,10 लाख युवाओं की नौकरी एवं शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मुद्दे पर विधान सभा मार्च किया जा रहा था।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार ने भाजपा के जुलुस पर पुलिस का हमला कराकर लोकतंत्र की हत्या की है। ये लगातार संविधान का अपमान कर रहे है। राज्य में लूट, हत्या, अपहरण को रोकने में सरकार विफल हो गयी है लेकिन भाजपा पर लाठी बरसाने और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को बचाने में सरकार पूरी तत्परता से लग गयी है। सरकार के इशारे पर गुलामों के तरह काम करने वाले पटना जिला प्रशासन के अत्याचार और विधायकों का सदन चलते अपमान पर अध्यक्ष को स्वतः विशेषाधिकार हनन के मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि 13 जुलाई 2023 का दिन बिहार के इतिहास में काला दिन के रुप में याद किया जायगा। आज नीतीश कुमार के नैतिकता का मुखौटा पूरी तरह से उतर चुका है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई को दबाने के लिए सदन के अंदर और सदन के बाहर अघोषित आपातकाल लगाया गया है। विपक्षियों की आवाज को ये भय दिखाकर दबाना चाहते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता 2024 और 2025 में सरकार को सबक सिखा देगी।

Related posts

Leave a Comment