कार और ऑटो में भीषण टक्कर, दो लोग घायल!

धनबाद: सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला है धनबाद का, जहां कार और ऑटो में टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना में कार और ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की कुसुम विहार धनबाद से बोकारो जा रही फोर्ड कम्पनी की कार संख्या JH10 AV 5699 के सामने अचानक ऑटो JH 10 BC 2337 टर्न ले ली जिसके कारण कार ब्रेक लेते टेम्पू को टक्कर मारी जिससे खाली टेम्पू उलट गई. टेम्पू का सीसा चकनाचूर हो गया. वहीं इस घटना में टेम्पू ड्राइवर मो० इम्तियाज़ घायल हो गया. इस टक्कर में कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. कार चालक अनुज कुमार के भी सीने एवम हाथ मे चोट लगी है. घटना की खबर मिलते ही पुटकी थाना के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार भारती घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में उपचार हेतु भर्ती कराया. इसके साथ ही आगे की करवाई में जुट गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *