90 के दशक में फिल्म निर्देशक शेखर कपूर और निर्माता बोनी कपूर की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. इन्होंने साल 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी को कास्ट किया और सोचा भी नहीं होगा कि 30 साल बाद ही वे श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म बनाएंगे. जी हां बोनी कपूर अपनी पत्नी को एक फिल्म Tribute करना चाहते हैं वो भी उनकी बायोपिक के जरिए. दी एशियन एज की रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर अपने दोस्त और फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ श्रीदेवी की डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म की खासियत ये होगी कि इस डॉक्यूमेंट्री में वे श्रीदेवी की ऑरिजनल आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में श्रीदेवी की जिंदगी के ओरिजनल वीडियो और रियल फुटेज का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
श्रीदेवी की अस्थियां हो गईं विसर्जित :
बोनी कपूर और उनकी बेटियां रामेश्वरम में श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित करने गये थे. अब उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए पूरे परिवार के साथ शांति पाठ कराया. गौरतलब है कि 24 फरवरी की रात श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हो गई थी.