हरियाणा में बिहारी छाञों पर हुए हमले को लोकजनशक्ति पार्टी (बिहार) ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी कर निंदा की है। लोजपा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव एवं छाञ लोकजनशक्ति पार्टी के संजीव सरदार ने हरियाणा सरकार से बिहारी छाञों के शिक्षा और सुरक्षा की गारंटी माँगी है। वही बिहार सरकार से भी पार्टी ने माँग कि वो सुबे के हर जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग काँलेज खोलकर बिहारी छाञों का पलायन रोके। हरियाणा के डीजीपी से इस कांड से जुडे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग की है।