निदाहास ट्रॉफी : अपनी पहली जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में मिली पांच विकेट की करारी हार के बाद आज दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में वापसी करना होगा। त्रिकोणीय सीरीज में हर टीम को दो-दो मैच खेलने हैं और शीर्ष दो टीमों के बीच 18 मार्च को फाइनल खेला जाना है। अपने कई सीनियर खिलाडिय़ों को विश्राम देकर युवा खिलाड़यिों के भरोसे उतरी भारतीय टीम पहले मुकाबले में 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बावजूद इसका बचाव नहीं कर सकी। शिखर धवन ने 49 गेंदों पर छह छक्कों और छह चौकों की मदद से 90 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के शून्य और सुरेश रैना के एक रन पर आउट होने का टीम की स्कोरिंग पर असर पड़ा। मनीष पांडे ने 37, रिषभ पंत ने 23 और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 13 रन बनाए, लेकिन टीम 200 के आंकड़े से कहीं पीछे रह गई। श्रीलंका ने लक्ष्य का बेहतरीन ढंग से पीछा किया और अपना पांचवां विकेट 136 रन पर गंवाने के बावजूद 18.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैच में जयदेव उनादकट का पारी का 18वां ओवर निर्णायक साबित हुआ जिसमें दो चौकों और एक छक्के सहित कुल 16 रन पड़े। आईपीएल में मोटी कीमत पाने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को यह सीखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल के मुकाबले काफी अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *