पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने विरोधियों पर हमला बोला है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का राजद के साथ आने का जिक्र करते हुए लिखा- मांझी जी के NDA छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन में दिल्ली भागे। PM और अमित शाह से मिल पुरा फ़ीडबैक दिया होगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे। अब तेजस्वी को लपेटना होगा, FIR के 8 महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट नही की है। तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट नीतीश सरकार के विज्ञापन की तस्वीर पोस्ट किया है। उन्होंने उप चुनाव के समय ऐसी तस्वीरें जारी करने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया। उन्होंने चुनाव आयोग से एनडीए के सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। उनका आरोप है कि उप चुनाव में लोगों को बहकाने के लिए इस तरह के विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार के अररिया लोकसभा सीट के साथ-साथ भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट पर 11 मार्च को वोटिंग होगी और 14 मार्च को रिजल्ट आएगा। अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हो गई थी। वहीं जहानाबाद सीट आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ सीट बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद खाली हो गईं थीं।
नीतीश ने किया आचार संहिता का उल्लंघन : तेजस्वी
