पटना पुलिस के दारोगा मदन मोहन झा को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी पटना एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है. गिरफ्तार दरोगा जानीपुर का थाना प्रभारी भी रह चुके है. बताया जाता है कि जानीपुर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने करीब एक बजे होली की सुरक्षा के मद्देनजर शराबी दरोगा मदन मोहन झा को निहुरा गांव में गस्ती के लिए भेजा था लेकिन दारोगा मदन मोहन झा वहां अवैध शराब पीकर होली गीत पर गांव के मंडली में नाचने लगा.दारोगा को नाचता देख एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और एसएसपी के नंबर पर भेज दिया. जिसके आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम और जानीपुर पुलिस को गिरफ्तारी का आदेश दिया गया और फिर पुलिस ने थाना पर से ही दरोगा को गिरफ्तार कर लिया. दरोगा जिस थाना में पोस्टेड था अब उसी में कैदी बन गए. पुलिस ने उसपर मामला दर्ज कर फिलहाल जेल भेज दिया है.
नशे में धुत्त दारोगा को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपने ही थाने में बना कैदी
