अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार का बजट पेश किया। वित मंत्री ने 1 लाख 76 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। बजट पेश करने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विपक्षी सदस्य सुशील मोदी के पूरे बजट भाषण के दौरान हंगामा करते रहे। विपक्ष सृजन घोटाला, शौचालय घोटाले के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
यह है बजट के मुख्य अंश
-एक लाख 76 हजार करोड़ का बजट पेश
-राज्य के सभी मेडिकल काॅलेज में आई बैंक खोले जाएंगे
-एक अप्रैल से होगा आॅनलाइन दाखिल खारिज
– राज्य में शिक्षा पर खर्च होंगे 33 हजार करोड़
– जेपी के सिताब दियारा को बचाने के लिए 85 करोड़ का प्रावधान
– मुजफ्फरपुर में खुलेंगे तीन कृषि विज्ञान केंद्र
– राज्य में खुलेंगे नए अभियंत्रण काॅलेज
-17 हजार करोड़ सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगें
-पीएमसीएच को अंर्तरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा
-बजट में सात निश्चय योजना पर चर्चा
-नए नर्सिंग काॅलेज खोलने का प्रस्ताव