बिहार में नये डीजीपी को लेकर अटकलों का दौर तेज है. बिहार के डीजीपी पी के ठाकुर 28 फरवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने नये डीजीपी को लेकर संकेत भी दिये है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि अगला डीजीपी बिल्कुल पी के ठाकुर की तरह हो. डीजीपी के नाम की दौर में जिन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें डीजी ट्रेनिंग के एस द्विवेदी, डीजी विजलेंस रविन्दर कुमार और डीजी भवन निर्माण सुनील कुमार का नाम सबसे आगे हैं. वरीयता के अधार पर सबसे ज्यादा दावेदारी के एस द्विवेदी और रविन्दर कुमार की बन रही है, लेकिन अंतिम फैसला सरकार को करना है. मुख्यमंत्री के पद से नीतीश कुमार भले ही कुछ समय तक हट गए लेकिन डीजीपी के पद पर पी के ठाकुर सता का विश्वास हासिल करने में कामयाब रहे थे. कई बार सूबे की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा लेकिन पीके ठाकुर के पद पर आंच नहीं आयी. बहरहाल, महज कुछ घंटे के अंदर बिहार के नये डीजीपी के नाम की घोषणा की उम्मीद जतायी जा रही है. सरकार का अंतिम फैसला चाहे जो हो लेकिन इतना तय है कि बिहार के नये डीजीपी को कई चुनौतियों से गुजरना होगा.
Related Posts
पटना में बड़ा सड़क हादसा, पुलिस जीप को हाईवा ने रौंदा, तीन पुलिसवालों की मौके पर ही मौत
पटना में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बेउर मोड़ पर एक हाइवा ट्रक ने पुलिस जीप को ही रौंद…
स्पेशल स्टोरी: बिहार में सीटों के बंटवारे पर उलझते राजनीतिक दल!
( अनुभव की बात, अनुभव के साथ ) इसे दुर्भाग्य कहें या फिर सौभाग्य, पहले राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल…
बोलेरो सवार सशस्त्र दो अपराधी को खोदावंदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
खोदावंदपुर,बेगुसराय :- खोदावंदपुर पुलिस ने मंगलवार की भोर एक देशी कट्टा और एक गोली के साथ बोलेरो सवार दो अपराधी…