के एस द्विवेदी के नाम की अटकलें तेज, बन सकते है बिहार के नए डीजीपी!

बिहार में नये डीजीपी को लेकर अटकलों का दौर तेज है. बिहार के डीजीपी पी के ठाकुर 28 फरवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने नये डीजीपी को लेकर संकेत भी दिये है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि अगला डीजीपी बिल्कुल पी के ठाकुर की तरह हो. डीजीपी के नाम की दौर में जिन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें डीजी ट्रेनिंग के एस द्विवेदी, डीजी विजलेंस रविन्दर कुमार और डीजी भवन निर्माण सुनील कुमार का नाम सबसे आगे हैं. वरीयता के अधार पर सबसे ज्यादा दावेदारी के एस द्विवेदी और रविन्दर कुमार की बन रही है, लेकिन अंतिम फैसला सरकार को करना है. मुख्यमंत्री के पद से नीतीश कुमार भले ही कुछ समय तक हट गए लेकिन डीजीपी के पद पर पी के ठाकुर सता का विश्वास हासिल करने में कामयाब रहे थे. कई बार सूबे की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा लेकिन पीके ठाकुर के पद पर आंच नहीं आयी. बहरहाल, महज कुछ घंटे के अंदर बिहार के नये डीजीपी के नाम की घोषणा की उम्मीद जतायी जा रही है. सरकार का अंतिम फैसला चाहे जो हो लेकिन इतना तय है कि बिहार के नये डीजीपी को कई चुनौतियों से गुजरना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *