पटना में इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता हॉस्टल में रहनेवाली एक छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिये गये हैं. छात्रा सिक्कम की रहनेवाली है. वह पटना में हॉस्टल में रहकर कोचिंग की तैयारी कर रही है. जिस कोचिंग में वह पढ़ती है और जिस हॉस्टल में रहती है उसका मालिक ज्वाइंट डायरेक्टर रामबाबू गुप्ता ही है. बताया जा रहा है कि ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता एकलव्य सुपर-50 नाम से कोचिंग चला रहा था. एकलव्य सुपर-50 और सिक्कम सरकार के साथ एक एमओयू किया गया है. इसी एमओयू के तहत सिक्कम की छात्र व छात्राएं कोचिंग में तैयारी करते हैं. छात्रा के पिता सिक्कम में पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं. छात्रा ने इस मामले में राजधानी के दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्रा के पिता पटना पहुंचने पर राज्य सरकार से न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. रामबाबू गुप्ता 2005 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं. यह सभी कार्रवाई मंगलवार की रात को की गयी. इसमें ज्वाइंट कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ज्वाइंट कमिश्नर गिरफ़्तार
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/IMG-20180222-WA0018-1.jpg)