शत्रुघ्न सिन्हा के फिर बगावती तेवर, ट्वीट कर बोला प्रधानमंत्री मोदी पर हमला

अनूप नारायण सिंह

पटना-काफी दिनों से बगावती तेवर अपनाए पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर हमला किया है। सिन्हा ने ट्वीट के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार वाले बयान की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए।
उनके ट्वीट पर अब सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने सबसे पहले ट्वीट में लिखा, हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, चौकीदार-ए-वतन, सभी धोखेबाज दिनदहाड़े फ्राड कर विदेश भाग गए, क्या हम नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरलाइंस को लाइसेंस दिया? दूसरे ट्वीट में उन्होंने दो ट्वीट कर निशाना साधा, बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए। तीसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी के कैशलेस इकोनॉमी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि चौकीदार-ए-वतन के कैशलेस को ऐसे तो न लें, आगे अभी और लोग सामने आने वाले हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी पीएनबी घोटाले मामले में पार्टी पर तीखा हमला किया। शिवसेना ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बरबाद कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *