ये है भारत के 5 घोटालेबाज बिजनेसमैन , जो देश का पैसा लेकर विदेशों में बिता रहे हैं आलीशान जिंदगी

पीएनबी में नीरव मोदी का नाम आने से कॉरपोरेट कल्चर की तहों में बैठी कालिख एक बार फिर सतह पर आ गई है। नीरव मोदी के राजनीतिक संबंध और प्रशासन में गहरी पैठ देखकर जनता में गुस्सा है। यह गुस्सा सरकार और सिस्टम के खिलाफ है। क्योंकि नीरव मोदी पहले बिजनेस टाइकून नहीं है जो देश की संपत्ति को लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। इससे पहले भी कई कारोबारी देश की अर्थव्यवस्था को हिलाकर फरार हो चुके हैं। ऐसी लिस्ट में नीरव मोदी का नाम नया है। नीरव के घोटाले के बारे में तो आप पढ़ ही रहे हैं, जानें उन घोटालेबाज कारोबारियों के बारे में जो देशवासियों की नींदें उड़ाकर विदेशों में आराम की जिंदगी बिता रहे हैं।

विजय माल्या

लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या अपने घोटालों पर से पर्दा उठने के पहले भी सुर्खियों में रहते थे। जिन्हें कभी देश की आलीशान पार्टियों के मेजबान के तौर पर जाना जाता था, वह अब अपने नाम के आगे ‘भगोड़े’ का टाइटल लगवा चुके हैं। विजय माल्या पर देश के विभिन्न बैंकों का 9 हजार करोड़ का बकाया है। वह इस बकाये के साथ विदेश भाग गए हैं। सरकार पिछले एक साल से माल्या को वापस लाने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो पाई है।

ललित मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर और कारोबारी ललित मोदी भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देश से फरार चल रहे हैं। मोदी पर साल 2010 में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। विभिन्न मामलों पर उनके खिलाफ 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी। ललित मोदी साल 2010 से ही फरार हैं। भारत सरकार लगातार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई है।

संजय भंडारी

हथियारों के विवादित दलाल संजय भंडारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। साल 2016 में हथियार खरीद के एक मामले में भंडारी के घर पर आयकर विभाग छापा पड़ा था। जहां भारतीय सेना से संबंधित कई गोपनीय दस्तावेज मिले थे। सरकार उस पर शिकंजा कसती, उससे पहले भंडारी नेपाल के रास्ते भारत से बाहर भाग चुका था। ऐसा कहा जाता है कि भंडारी लंदन में है। और सरकार इन्हें भी वापस लाने की कोशिश कर रही है।

दीपक तलवार

कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार पर इनकम टैक्स ने 5 केस दर्ज किए थे। दीपक तलवार के परिवार के खातों में एकाएक 10 करोड़ डॉलर आ गए थे। जांच एजेंसी जब तक एक्शन लेती तब तक तो दीपक, अपने परिवार समेत भारत से बाहर निकल चुके थे। जानकारी के मुताबिक दीपक यूएई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। दीपक और उनके परिवार को यूएई से बाहर निकलने की मनाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *