राजधानी पटना में तीन दिनों से गायब एक सफाई मजदूर की लाश मिली है. मजदूर की मौत पर जमकर बबाल हुआ है. घटना पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मुसहरी इलाके की है.
यहां का एक सफाई मजदूर पिछले तीन दिनों से गायब था. शनिवार की देर रात एक फैक्ट्री में उसकी लाश झुलती हुई मिली जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है कि मजदूर की हत्या कर शव को लटका दिया गया है.
देर शाम लोगों ने दीघा रोड जामकर आगजनी कर दी. मौक पर पंहुची पुलिस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद इलाके से सड़क जाम हट सका.