अनूप नारायण सिंह
दस रुपये कमाएंगे पांच रुपये बचाएंगे तब जाके रूठी बीबी को मनाएंगे कुछ ऐसा ही कहना है इस चोर का वैसे भी लव के लिए कुछ भी करेगा की तर्ज पर
दूसरे के साथ भागी बीबी को मनाने के लिए चोरी भी करना भी इस चोर को लगा आसान छपरा के दिघवारा में एक सर्राफा दूकान में चोरी करते एक चोर को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को उसके घर से चोरी के सामानों के गिरफ्तार कर लिया है। यह बात इतनी सीधी भी नहीं है बल्कि ये कहानी का महज़ आगाज़ भर है। पुलिस जब उसके घर जाती है तो बरामद सामानों से दो अन्य चोरियों को खुलासा होता है।
पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि दिघवारा के मुन्ना कुमार सर्राफ की ज्वैलरी के दूकान में गहनों की चोरी के कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फूटेज के आधार चोर की पहचान सैदपुर बगही के दशई राय के रुप में की गयी। त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके घर से चोरी की दो गणेश जी हाथी की मूर्ति, सोने और सोने के पानी चढ़े गहने भारी मात्रा में बरामद किए गये। तो वहीं दिघवारा के ही संतोष कुमार साह के कपड़ा दूकान से चोरी हुई 40 साड़ियाँ बरामद हुईं। इसी क्रम में शंकरपुर रोड के अजय पटवा के दूकान से चोरी गयी कास्मेटिक सामान भी बरामद किया गया। चोर ने प्रेमी के साथ भागी पत्नी को वापस लाने के लिए चोरी की बात कबूला है।