मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जनहित और जनकल्याण के कार्यों को एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिये मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता और एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने “पब्लिक फोरम-वायस आफ पब्लिक” सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक/यूट्यूब का ट्रायल मोड की आज से शुरूआत की आधिकारिक घोषणा की।उन्होंने कहा कि यह वैश्विक स्तर की संस्था “ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ” का आफिशियल मीडिया प्लेटफार्म होगा जहाँ जनहित और जनकल्याण से जुड़ी विषयवस्तु को सशक्त मंच प्रदान किया जायेगा।इसे पहले सोशल मीडिया मोड ( फेसबुक/यूट्यूब इत्यादि) में शुरू किया जायेगा और चरणबद्ध तरीके से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म में भी परिवर्तित किया जायेगा। इसी साल इसे आन एयर करने की योजना है।
एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल दफ्तुआर ने कहा कि “पब्लिक फोरम-वायस आफ पब्लिक” जनता एवं सरकार, प्रशासन और पुलिस के बीच एक सार्थक सामंजस्य स्थापित करेगा और उनकी समस्याओं के शीघ्र निष्पादन के लिये भी पहल करेगा।
