CSC के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण की शुरुआत

पटना, 22 दिसंबर 2025 : बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग (सामाजिक सुरक्षा निदेशालय) द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण सेवा की शुरुआत की गई।

इस सेवा का शुभारंभ कॉमन सर्विस सेंटर हुलासचक, बाबनपुरा मोड़ के पास, AIIMS जनिपुर रोड, फुलवारी शरीफ, पटना – 801505 में श्रीमती वंदना प्रेयसी भा .प्र .से . सचिव कल्याण विभाग बिहार के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में शुभारंभ के साथ ही योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वंदना प्रेयसी के द्वारा किया गया ।

इस पहल का उद्देश्य पेंशनधारियों को घर के नजदीक, सरल एवं पारदर्शी तरीके से जीवन प्रमाणीकरण की सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

इस अवसर पर सीएससी राज्य प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण की सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं अन्य पेंशनधारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा आमजन से अपील की गई है कि सभी पात्र पेंशनधारी अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर समय पर जीवन प्रमाणीकरण कराएं और निर्बाध रूप से पेंशन का लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *