पटना : ब्लू बेल्स अकेडमी ने अपना 35वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन शगुना मोड़, खगौल रोड, दानापुर स्थित विद्यालय के परिसर में किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि पटना हाई कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति पुर्णेन्दु सिंह, विशिष्ट अतिथि सीआईडी, बिहार के एडीजी पारस नाथ, मत्स्य पालन विभाग बिहार सरकार के निदेशक आईएएस अभिषेक रंजन, ओआईसीएल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक (सेवानिर्वित) संजय किशोर, स्कूल के निदेशक अमरेन्द्र कुमार, प्राचार्य राजेश कुमार जयसवाल, उप प्राचार्य अभिजित बोस एवं व्यवस्थापक राम निवास सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित आगत अतिथियों ने ब्लू बेल्स अकेडमी को सफलतापूर्वक 35 वर्ष पूरे करने पर अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके बाद नन्हें – मुन्हें बच्चों के स्वागत गीत और नृत्य की प्रस्तुति ने आगत अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल द्वारा आयोजित इस भव्य वार्षिकोत्सव समारोह में ब्लू बेल्स अकेडमी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के निदेशक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारे विद्यालय ने सफलतापूर्वक 35 वर्ष पूरे कर लिए। इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे ज्ञान, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को उज्ज्वल और सार्थक बनाएं। वहीं स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार जयसवाल ने कहा कि हमारी संस्था ने 35 वर्षों की अपनी यात्रा में शिक्षा, अनुशासन और संस्कार के मूल्यों को सदैव प्राथमिकता दी है।
हमें गर्व है कि आज हमारे विद्यार्थी केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि कला, संस्कृति, खेल और समाजसेवा के क्षेत्रों में भी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई।
