पटना – बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ ने डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि होने के कारण राजधानी में ऑटो के भाड़े में बढ़ोतरी का ऐलान किया। ऐलान करने के पूर्व चालकों ने फुलवारीशरीफ-खगौल मार्ग को जाम किया। संघ ने जीपीओ गोलंबर से खगौल वाया फ़ुलवारीशरीफ मार्ग का नया किराया तालिका जारी किया। न्यूनतम दो किलोमीटर पर एक रुपये और छह किलोमीटर की दूरी पर दो रुपये भाड़ा बढ़ाने का ऐलान किया गया।
बदले हुए भाड़े इस प्रकार हैं-
जीपीओ से सचिवालय – 9 रुपये
सचिवालय से चिटकोहरा – 9 रुपये
जीपीओ से चितकोहरा – 11 रुपये
जीपीओ से अनिसाबाद – 12 रुपये
जीपीओ से पुलिस कॉलोनी- 14 रुपये
जीपीओ से फुलवारी थाना- 16 रुपये
फुलवारी से पुलिस कॉलोनी- 9 रुपये
फुलवारी से बाईपास मोड़- 10 रुपये
फुलवारी से चितकोहरा- 10 रुपये
खगौल से चितकोहरा – 16 रुपये
खगौल से सचिवालय- 19 रुपये
खगौल से जीपीओ – 21 रुपये