नवनिर्वाचित वैश्य विधायकों का सम्मान, वैश्य आयोग गठन की माँग तेज

03 दिसंबर 2025, पटना। बुधवार को वैश्य चेतना समिति के द्वारा बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस सम्मान समरोह में सभी नवनिर्वाचित वैश्य प्रतिनिधियों का सम्मान व अभिनंदन किया गया इस अवसर पर सभी वैश्य प्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर से सभी उपजातियों को वैश्य के नाम पर संगठित रहने पर बल दिया। साथ हीं वैश्य आयोग के गठन की आवश्यकता पर सभी ने समर्थन जताया |

कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष इं० सुन्दर साहू ने करते हुए कहा कि ” वैश्य चेतना समिति का सरकार से मांग करता है कि सरकार वैश्य आयोग का गठन करें। वैश्य आयोग का गठन नहीं होने से वैश्य अपनी हक और सुरक्षा की बात को लेकर आगे की कदम उठाएगी। यदि सरकार सवर्ण आयोग का गठन कर उन्हें 10 % आरक्षण देकर सवर्णों की सुरक्षा की बात कर सकती है तो, वैश्य आयोग का गठन कर वैश्य को क्यों परिभाषित नहीं किया जा सकता है। सरकार परिभाषित करे कि क्या 2.31% में आने वाले अल्पसंख्यक उपजातियाँ हीं केवल वैश्य के योग्य है ? और तेली, कानू, बढ़ई, लोहार, कुम्हार, ताँती आदि बहुसंख्यक उपजातियाँ वैश्य समाज में रहने योग्य है अथवा नहीं ? ‘

इसके अलावा केंद्रीय जनगणना आयोग से मांग की गई कि सरकार वैश्य के सभी उपजातियों को एक वैश्य माना जाए और वैश्य के रूप में गणना किया जाए |
इसमें सम्मानित होने वाले हमारे वैश्य गौरव (रत्न) पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री नारायण प्रसाद, पर्यटन तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद जी, विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया, चिरैया विधायक श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता, मोरवा विधायक रणविजय साहू, छपरा विधायक छोटी कुमारी, बख्तियारपुर विधायक अरुण साह, बलिरामपुर विधायक संगीता देवी, शिवहर विधायक श्वेता गुप्ता, सन्देश विधायक राधाचरण साह, मुँगेर विधायक कुमार प्रणय, कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, सुगौली विधायक बब्लू गुप्ता आदि सभी विधायक शामिल थे।
कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार आर्किटेक्ट, मंच संचालन संतोष कुमार भारती एवं शिव कुमार स्पन्दन’ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *