बिहार दिव्यांग एकादश ने जीता खिताब, खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेटों से दी मात

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एकदिवसीय फाइनल मुकाबले में बिहार दिव्यांग एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टीम ने यह मुकाबला 10 ओवर शेष रहते ही जीतकर इतिहास रच दिया। नंदन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन बिहार दिव्यांग एकादश के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी पूरी टीम 89 रनों पर सिमट गई। आलोक ने 22 और पंकज ने 14 रनों का योगदान दिया, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

बिहार दिव्यांग एकादश की ओर से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। नंदन ने 12 रन देकर 2 विकेट, चंदन ने 5 ओवर में मात्र 5 रन देकर 2 विकेट, नीरज ने 18 रन देकर 2 विकेट, रंजन ने 2 रन देकर 1 विकेट, सुरेश मिश्रा ने 8 रन देकर 1 विकेट तथा उज्जवल ने 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दिव्यांग एकादश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के हीरो रहे नंदन, जिन्होंने नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके जड़े। वहीं उज्जवल ने 25 रनों का अहम योगदान देकर टीम की जीत सुनिश्चित की। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रवीण सिन्हा ने 2, अमन ने 1 और पंकज ने 1 विकेट हासिल किया।

इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार एवं सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला दिव्यांग टीम और जेनरल टीम के बीच खेला जा रहा था। जिसमें हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप लोग इसी तरह से प्रदर्शन करे और बिहार का नाम रोशन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *