‘इच्छाधारी’ और ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ फेम निर्देशक देवा पांडेय का जन्मदिन था ,इस मौके पर भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवनी ने ‘नागदेव’ के सेट पर भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन किया और केक काट कर उनको शुभकामनाएं व बधाई दी। इसके अलावा सेट पर मौजूद ‘नागदेव’ की पूरी कास्ट और क्रू ने देव पांडेय को बधाई दी और केकखाकर जमकर धमाल मचाया। वहीं, देव पांडेय ने सबों को उनकी शुभकामनाओं के लिए बधाई दी और कहा कि मेरे यह बर्थडे वाकई खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की वजह से यादगार हो गया। मेरे इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें और सभी शुभेच्छुओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।
वहीं, अभिनेता खेसारीलाल यादव ने कहा कि देव पांडेय इंडस्ट्री के सफल निर्देशकों में से एक हैं, जिनके साथ मैं बार – बार काम करना चाहूंगा। इसलिए आज उनके इस खासदिन को हमने और खुशनुमा बनाने की सोची और केक काट कर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। काजल राघवानी ने कहा कि देव पांडेय की तारीफ जितनी भी करूं कम होगी। इसलिए मैंने उन्हें बधाई दे दी है।
बता दें कि फिल्म ‘नागदेव’ के निर्माता नीलाभ तिवारी, निर्देशक देव पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म में खेसारीलाला यादव और काजल राघवानी के अलावा अवधेश मिश्रा, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू सिंह, ऋतु पांडेय , संजय महानंदा, दिव्या शर्मा, माया यादव, समर्थ चतुर्वेदी, बबली गोस्वामी, अनूप अरोरा, जे नीलम, प्रिया शर्मा, प्रकाश जैश, दिलीप पांडेय, राधे मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। जबकि फिल्म के आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव और श्याम देहाती ने लिखे हैं, जिसे संगीतबद्ध मधुकर आनंद ने किया है। छायांकन आर. आर.प्रिंस, एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी रिक्की गुप्ता ने की है।

