दिल्ली में होगा जायसवाल समाज का भव्य दीपावली मंगल मिलन समारोह, कुणाल समेत कई पत्रकार होंगे सम्मानित

4 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली। जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली (एनसीआर) के तत्वाधान में देश भर के जायसवाल/कलवार समाज के दिग्गज एकत्रित होकर दिल्ली में दीपावली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार, 12 अक्टूबर को सांय 4:00 बजे से केंद्रीय मंत्री के निवास 1, लोधी स्टेट, नई दिल्ली में होगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल (एडवोकेट, दिल्ली उच्च न्यायालय) के संयोजन में किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी और समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री श्रीपाद येशो नाईक करेंगे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से कलवार, कलाल एवं कलार समाज के मंत्री, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

समारोह के मुख्य आकर्षण एवं अतिथिगण

* तेलंगाना सरकार की कैबिनेट मंत्री पूनम प्रभाकर गौड़,

* उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल,

* पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल,

एवं बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना सहित सभी संबंधित राज्यों के स्वजातीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

देश के सभी राज्यों से आए राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी जिनमें शामिल हैं

राष्ट्रीय अध्यक्ष — राजकिशोर पापा मोदी,
राष्ट्रीय संरक्षक — अशोक जायसवाल (इंदौर),
प्रकाश चौधरी (पूर्व विधायक),
हरीशंकर जायसवाल (पूर्व विधायक),
अटल गुप्ता, राजा राम शिवहरे; सुरेंद्र राय,
राजीव कुमार जायसवाल (कटिहार), अजय कुमार जायसवाल, गुलाब चंद जायसवाल; अशोक कुमार जायसवाल,
डॉ. ओमप्रकाश प्रसाद, डॉ. पंकज जायसवाल, डॉ. विजय जायसवाल तथा अन्य प्रमुख समाजसेवी।

पत्रकारों का सम्मान

समारोह में समाज के वरिष्ठ प्रख्यात पत्रकार एवं संपादकों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। जिन पत्रकारों को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है उनमें हैं-
चन्द्र प्रकाश शिवहरे, रामजी जायसवाल, राम जायसवाल, संतोष जायसवाल, दीपक कुमार कलवार, कुणाल भगत, सोम शिवहरे, हरेराम चौधरी, आरके जायसवाल, एवं राजेश जायसवाल। अतिथियों के द्वारा इन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन समिति व स्वागत अध्यक्ष:
समारोह के स्वागताध्यक्ष संस्था के चेयरमैन दिल्ली के अजय कुमार जायसवाल होंगे; सह-स्वागताध्यक्ष लोटन जायसवाल और मुकेश जायसवाल रहेंगे। आयोजन के समस्त प्रबंध महासभा के सावधानीपूर्वक समन्वय में किये जा रहे हैं।

हवन — पूजन — भंडारा (विशेष योजना)

प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मंत्री श्रीपाद येशो नाईक के उत्तम, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए प्रख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य विक्रमादित्य के द्वारा प्रातःकाल 9:00 बजे से 12:00 बजे तक मां भगवती के मंदिर में हवन, पूजन, यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात:
जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली (एनसीआर) के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री दिल्ली रेखा गुप्ता से भेंट की और उन्हें 12 अक्टूबर, रविवार को आयोजित दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया — इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व शैलेन्द्र जायसवाल ने किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य थे: बृजेश गुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल, मीनाक्षी जायसवाल, गोपाल जायसवाल, लाल जी जायसवाल, राकेश रंजन जायसवाल, मनोज जायसवाल, अमित भगत, वर्षा जायसवाल, आदित्य गुप्ता एवं ओजस्वी जायसवाल। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को समारोह में आमंत्रित कर बताया कि समाज द्वारा मुख्यमंत्री का सत्कार व सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *