अपोलो डायलिसिस क्लिनिक्स ने ‘स्वास्थ्य मेला 2025’ में दर्ज कराई सक्रिय भागीदारी

पटना : राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य मेला 2025 में अपोलो डायलिसिस क्लिनिक्स ने अपनी प्रभावशाली भागीदारी दर्ज कराई। दो दिवसीय आयोजन के उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, अपर मुख्य सचिव अमृत प्रत्यय, कार्यपालक निदेशक एसएचएसबी सुहर्ष भगत एवं पीपीपी प्रभारी राजेश कुमार सहित सहित अपोलो डायलिसिस क्लिनिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अपोलो डायलिसिस क्लिनिक्स के मुख्य संचालन अधिकारी सुधाकर राव ने इस अवसर पर कहा कि संस्था राज्य में गुणवत्तापूर्ण डायलिसिस सेवाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने जानकारी दी कि, “अब तक बिहार में 3.26 लाख से अधिक डायलिसिस सत्र पूरे किए जा चुके हैं, 5,000 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए हैं तथा राज्य के विभिन्न जिलों में 19 डायलिसिस क्लिनिक कार्यरत हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि, “दूरवर्ती क्षेत्रों तक सेवा पहुंचाने के लिए ‘डायलिसिस ऑन व्हील्स’ योजना जल्द शुरू की जाएगी, जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को मोबाइल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।” समारोह के दौरान अपोलो डायलिसिस क्लिनिक्स द्वारा एक व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क नेफ्रोलॉजिस्ट परामर्श, रक्तचाप और मधुमेह जांच, तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। अपोलो डायलिसिस क्लिनिक्स, बिहार सरकार के साथ मिलकर, राज्य में हर नागरिक को सुलभ, समर्पित और गुणवत्तापूर्ण किडनी देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *