कर्नाटक के गृह मंत्री ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. केजे जॉर्ज ने कहा कि मीडिया में रेप की खबरें टीआरपी के लिए दिखाई जाती हैं. दरअसल कर्नाटक के गृह मंत्री से बेंगलुरु में लगातार हो रही रेप की वारदातों को लेकर सवाल पूछे गए थे. जिसके बाद उन्होंने ये विवादित बयान दे डाला.
स्कूलों में मासूम बच्चियों के साथ बढ़ती रेप की घटनाओं पर प्रश्नों से खिन्न आकर जॉर्ज ने कहा कि मीडिया ऐसी ही खबरों को दिखाता है. बेंगलुरु को ‘रेप सिटी’ के रूप में दर्शाता है और यह सब मीडिया टीआरपी के लिए करता है.
पिछले कुछ समय से राज्य के स्कूलों में मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं लगातार राष्ट्रीय अखबारों की हेडलाइन बन रहे हैं. मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं के बाद राज्यभर में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और मीडिया के सवालों से परेशान गृहमंत्री ने ऐसा बयान दिया कि उनका बयान ही हेडलाइन बन गया.
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि तो क्या आप चाहते हैं कि मीडिया ऐसी खबरों को दिखाना बंद कर दे तो उन्होंने कहा, मैं आपके प्रश्न पर प्रतिक्रिया दे रहा था. उन्होंने कहा, निर्भया केस के बाद कानून सख्त हुआ है और स्कूल प्रांगण में हुई ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की है. उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसी शिकायतें आती हैं तो हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करते हैं.