पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल सेवा सुशासन पर दानापुर विधानसभा के रामजीचक मंडल की ओर से मंगलवार को तकियापर स्थित एक मैरेज हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दिन दयाल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजली एवं वंदे मातरम गान से की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष विनय कुमार मेहता व मंच संचालन विजेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर पटना ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि देश के विकास के साथ प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है। इसे बूथ स्तर तक के लोगों तक पहुंचाना होगा। साथ ही मंडल में पार्टी के दिए गए कार्यों से कार्यकर्ताओं का सेमिनार करे। जिससे कार्यकर्ता के साथ आम जनता भी बिहार के विकास के लिए संकल्पित हो ।



