पटना : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अब 50 फीसदी अंक लाने वाले भी पास होंगे। शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अगले टीईटी से इसका लाभ अभ्यर्थियों को मिलेगा। पूर्व में हुए टीईटी में 60 फीसदी अंक लाने वाले ही पास घोषित किए गए थे। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, सभी महिला और नि:शक्त कोटि के अभ्यर्थियों को पास अंक में पांच फीसदी की छूट मिली थी।