वीर कुंवर सिंह जयंती पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नारायण इलेवन ने मारी बाजी

पटना, 23 अप्रैल। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कई तरह के राजधानी पटना समेत देश भर में आयोजित हो रहे हैं होते हैं, जिनमें क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल हैं। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर एकदिवसीय वनडे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसमें नारायण इलेवन ने बाजी मारी।

खिलाड़ियों को राइज कोचिंग आईआईटी के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष धनंजय नारायण सिंह, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव मधुप मणि पिक्कू, राज्य कर आयुक्त शशि शेखर, खेल पत्रकार सुरेश मिश्रा ने पुरस्कृत किया।

राइज कोचिंग आईआईटी के निदेशक धनंजय नारायण सिंह ने कहा कि अगले वर्ष से यह टूर्नामेंट वृहत पैमाने पर आयोजित किया जायेगा और हमार कोचिंग उसे प्रायोजित करेगा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अनुराग को शिक्षक रमेश मिश्रा के द्वारा चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंशेन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त महासचिव नवीन कुमार ने किया।

मुकाबले में नारायण इलेवन ने वैष्णवी इलेवन को 7 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए वैष्णवी इलेवन ने 15 ओवर मेन दो विकेट पर 85 रन बनाये। अमृत ने 28, आयुष्मान जैन ने नाबाद 16 रन बनाये। विशेष ने 13 रन देकर 1 और अनुराग ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में नारायण इलेवन ने 9.1 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रिथिवेश ने नाबाद 19 और यशोदा ने 11 रन बनाये। अमृत ने 35 रन देकर 1 और आयुष्मान ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *