फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत फतेहपुर जानीपुर आधपा नगवां कोरियावां चकमुसा सक्रैचा चिहूट मुकीमपुर पामर शेखपुरा चकमुसा राजघाट नवादा इत्यादि दर्जनों मुसहरी गांवों में उदय मांझी के नेतृत्व मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें सभी मुसहर भुइयां समुदाय के लोगो ने अपनी अपनी समस्या बताया। सभी मुसहर भुइयां समुदाय के लोगों ने बताया कि पटना में सभी मुसहर भुइयां के घरों को उजाड़ने का काम योजना के तहत किया जा रहा है। शराब बंदी कानून के तहत केस में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है।
उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी एवम पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार ने कहा कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए हमलोगों ने 08 अप्रैल 2025 को मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को एकजुटता का परिचय देना होगा। एकता में ही बल है जब तक एक नहीं होंगे तब तक हम लोगों को ऐसे ही परेशान किया जाएगा और हम लोग हाथ पर हाथ रख कर देखते रह जाएंगे। दीपक मांझी ने कहा कि हक कि लड़ाई को खुद लड़ना होगा।
उदय मांझी ने कहा कि मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में पहुंच कर भव्य रूप से सफल बनाएं।उन्होने कहा कि 2025 में तेजस्वी सरकार बनाना है, इसलिए मुसहर भुइयां समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओ को पूरे बिहार से मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में पटना पहुंच कर एकता का संदेश देना है। उदय मांझी ने एक नारा दिया है कि मुसहर भुइयां ने ठाना है 2025 में तेजस्वी सरकार बनाना है।
इनके साथ दीपक मांझी लाल मोहन मांझी महेंद्र मांझी दिनेश मांझी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे और जनसंपर्क अभियान चलाया एवम सभी मुसहर भुइयां समुदाय के लोगो से आग्रह किया कि बिहार के साथ साथ पटना के सभी क्षेत्रों से 08 अप्रैल 2025 को आयोजित कार्यक्रम मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर महारैली को सफल बनाए।
