चुनावी साल- कुम्हरार में सियासी हलचल, डॉक्टर उमाकांत पाठक की उम्मीदवारी से बदले समीकरण

पटना: इन दिनों कुम्हरार के समीकरण उलटफेर में लगे हैं प्रख्यात चिकित्सक डॉ० उमाकांत पाठक। अगले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर वो भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं और अन्य उम्मेदवारों पर भारी पड़ रही है। वे पिछले दिनों प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर जनसुराज में शामिल हो गए थे और टिकट के लिए प्रयासरत हैं।
डॉक्टर पाठक पिछले 3 दशक से नूतन नर्सिंग होम के जरिये लोगों की 24 घंटे निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। उनके चाहने वाले हर जाति में है। इसलिए जैसे ही इनकी उम्मीदवारी की बात सामने आई सभी वर्ग के लोग इन्हें समर्थन देने आगे आ रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कोविड के समय डॉक्टर साहब ने न वक्त देख न पैसा, लगभग 5000 लोगों की जान बचाई।
सूत्रों के मुताबिक इस कार्य के लिए राज्यपाल से भी इन्हें सम्मान प्राप्त हुआ है। इनकी वजह से कई परिवारों में खुशियां लौटी।
रेस मीडिया से बातचीत में उन्होंने जनसुराज को अपनी पसंद बताने का कारण उसकी ईमानदारी, साफगोई और प्रशांत किशोर की विकास की रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि “वे पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं।”
स्थानीय लोग बताते हैं कि डॉक्टर साहब इतने सामाजिक हैं कि दिन और रात नहीं देखते हैं कोई भी मरीज इमरजेंसी में उनके दरवाजे पर आ जाता है तो अविलंब उसका इलाज करते हैं। जहां तक फीस की बात है तो लोगों का कहना है कि उनके क्लीनिक में आने वाला व्यक्ति जेब से कितना भी कमजोर या मजबूत हो उससे डॉक्टर साहब को कोई मतलब नहीं रहता है, वे सिर्फ अपना काम बखूबी करते हैं और सामने वाला जो उनकी फीस की जगह जो भी राशि दे देता है उसे सहर्ष स्वीकार करते हैं। किसी को इनके अस्पताल में गहने बेचने या कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।
डॉक्टर पाठक ने कुम्हरार विधान सभा से जनसुराज पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दे दिया है।
नूतन संग होम के जरिए ये लोगों को 24 घंटे निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। डॉ साहब को चाहने वाले हर जति में हैं। इसलिए जैसे हीं इनकी उम्मीदवारी की बात सामने आई सभी वर्ग के लोग इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने को तैयार हैं।

उन्होंने स्थानीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि “वर्तमान विधायक क्षेत्र में कभी आते जाते नहीं हैं। पिछले 7 साल से रोड कोड़ा हुआ है, नाली का पानी सड़कों पर है। वे कहते हैं चुनाव जीतने के बाद वे जनसेवा का काम करेंगे।
फिलहाल उन्होंने जल्द हीं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने को घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *