मधुबनी, 07 मार्च 2025 – राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) पटना ने बिहार के मिथिला क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय (GEC), मधुबनी के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत, नीलेट पटना का छठा अध्ययन केंद्र मधुबनी में खोला किया गया है।
इसके अंतर्गत 07 मार्च 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम में नीलेट पटना के कार्यकारी निदेशक (ED) प्रो० (डॉ० नितिन कुमार पूरी और सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय, मधुबनी के प्राचार्य समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस नए अध्ययन केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को डिजिटल शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी रोजगार संभावनाओं में वृद्धि होगी। नीलेट पटना का यह कदम बिहार में डिजिटल समावेशन को गति देने और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।