आशियाना – दीघा रोड में राउंड द क्लॉक रेस्टोरेंट का शुभारंभ, ग्राहकों को मिलेगी 24 घंटे सेवा

पटना : हॉस्पिटैलिटी इंडिया के तहत संचालित राउंड द क्लॉक रेस्टोरेंट का शुभारंभ आशियाना – दीघा रोड स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी में किया गया। रेस्टुरेंट का शुभारंभ हॉस्पिटैलिटी इंडिया के सीईओ रितेश कुमार चौधरी एवं राउंड द क्लॉक रेस्टुरेंट की संचालक दिव्या सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हॉस्पिटैलिटी इंडिया के सीईओ रितेश कुमार चौधरी ने कहा कि पटना में अब ऐसा ग्लोबल फूड कुजीन रेस्टुरेंट खुल गया है जहाँ ग्राहकों को 24 घंटे सेवा मिलेगी। इस क्षेत्र में इस रेस्टोरेंट के खुलने से यहां के लोगों को काफी सुविधाएँ मिल सकेगी और ग्राहक एक अलग स्वाद से रूबरू हो सकेंगे।

हमारा एकमात्र लक्ष्य अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट में एक साथ 100 लोगों के बैठ कर खाने की व्यवस्था है तथा हमारे ग्राहक इसे बर्थडे, पार्टी, मीटिंग या अन्य किसी भी फंक्शन के लिए बुक कर सकते हैं।

वहीं राउंड द क्लॉक रेस्टुरेंट की संचालक दिव्या सिंह ने कहा कि हमलोगों ने खाने के साथ-साथ एक मनमोहक वातावरण की भी व्यवस्था की है ताकि हमारे ग्राहकों का यहाँ बिताया हुआ समय एक यादगार पल बन सके। पटनावासियों को यहाँ पर ऑनलाइन तथा होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। यह एक ग्लोबल फूड कुजीन रेस्टोरेंट है जिसमें हमने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखकर कीमत बहुत ही कम रखा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के अन्य शहरों में भी हमारे इस रेस्टोरेंट के विस्तार की योजना है। मौके पर रेस्टोरेंट के कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *